Top 5 Reason to Buy Maruti S-Presso: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने बीते वर्ष भारत में मिनी एसयूवी कही जाने वाली कार S-Presso को लॉन्च किया था। जिसके बाद से ही इस कार को मार्केट में खूब लोकप्रियता मिल रही है। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं S-Presso को खरीदने की वो 5 बड़ी वजह जिसके कारण लोग इसे पसंद कर रहे हैं। आइए विस्तार से बताते हैं:

बजट कार: इस कार को खरीदने का एक बड़ा कारण आपका बजट भी हो सकता है, अगर आपका बजट कम है, तो यह कार बेहतर फीचर्स के साथ अच्छा विकल्प हो सकती है। इसके साथ ही इस कार को मेंटेन करना भी काफी आसान है। Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती कीमत सिर्फ 3.7 लाख एक्स-शोरूम रखी गई है। वहीं मारुति की बाकी गाड़ियों की तरह इसकी सर्विस में भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सस्ती ऑटोमैटिक कार: भारत में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए लोग मैनुअल गियरबॉक्स के बजाय ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को ज्यादा तव्वजो देते हैं। Maruti Suzuki VXi वैरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश कर रही है ताकि जो लोग एक सस्ती ऑटोमैटिक कार चाहते हैं वे S-Presso खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

हाई ग्राउंड क्लीयरेंस की मांग : जिन लोगों को रोज खराब सड़कों से गुजरना होता है, उनके लिए एक उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार बेहतर मानी जाती है। हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारों को सड़कों पर ड्राइव करना आसान हो जाता है। खराब पैच और बड़े स्पीड ब्रेकर से निपटने के लिए भी ये गाड़ियां जानी जाती हैं।

बड़े परिवार में बैठती हैं फिट: एस-प्रेसो बुजुर्गों वाले परिवारों के लिए एक बेहतर गाड़ी है, इस मिनी एसयूवी की सीटों को जमीन से ऊंचा रखा गया है और इसके दरवाजे भी काफी चौड़े हैं जिससे बुजुर्गों को बैठने में काफी आसानी होती है। एस-प्रेसो की पिछली सीटें पर लेग-रूम, हेड-रूम और दो लोगों के लिए अच्छा स्पेस दिया गया है। जो मारुति की अन्य गाड़ियों की ही तरह आरामदायक है।

युवाओं की हो सकती है पहली पसंद : इस कार को देखने में यह काफी फंकी लुक देती है। इसे इंटीरियर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को डैशबोर्ड के सेंटर में रंग-उच्चारण वाले सर्कुलर हाउसिंग के साथ लगाया गया है जो केबिन को अंदर से काफी प्रीमियम बनाता है। इसके अलावा इसके बॉडी ग्राफिक्स, स्किड प्लेट, रूफ स्पॉइलर, डीआरएल, एलॉय व्हील, गार्निश आदि युवाओं को काफी पसंद आ सकते हैं।