Maruti S-Presso Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलु बाजार में अपनी पहली मिनी एसयूवी Maruti S-Presso को लांच करने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को आगामी सितंबर महीने में लांच कर सकती है। कंपनी इस एसयूवी को अपने एरिना डीलरशिप के माध्यम से देश भर में बेचेगी।
बता दें कि, कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में अपने Future S कॉन्सेप्ट को पेश किया था। ये मिनी एसयूवी उसी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। ये एसयूवी Vitara Brezza से नीचे होगी, साइज और कीमत में भी ये उससे काफी कम होगी। घरेलु बाजार में ये मिनी एसयूवी मुख्य रूप से Renault Kwid और Mahindra KUV100 को टक्कर देगी।
देखने में ये एसयूवी भले ही छोटी होगी लेकिन कंपनी इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और हाई सीटिंग पोजिशन दे रही है। इंटीरियर की बात करें तो कंपनी इसमें सेलेरियो जैसा केबिन दे सकती है। इसके अलावा इसका डैशबोर्ड काफी हद तक कॉन्सेप्ट वर्जन से ही मिलता जुलता होगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
Maruti S-Presso में कंपनी सेंटर एसी वेंट दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, चौकोन टेल लाइट्स और रैक्ड रियर विंडशिल्ड को भी शामिल किया गया है। कंपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 मानक वाले पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है। जिसका प्रयोग कंपनी अपनी वैगनआर, स्विफ्ट और इग्निस जैसी कारों में कर रही है।
कंपनी इस एसयूवी के साथ भारतीय ग्राहकों के रुचि को भुनाने की कोशिश करेगी। इस समय देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ज्यादातर लोग हैचबैक और सिडान कारों के बजाए इस सेग्मेंट की कारों को खरीद रहे हैं। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी की कीमत को कम से कम रखेगी।