Maruti Suzuki S-Presso: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नए सेगमेंट की शुरुआत करते हुए S-Presso को लॉन्च किया था। SUV लुक्स से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये तय की गई है। फिलहाल कंपनी इस कार के CNG वैरिएंट को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे हाल ही में समाप्त हुए मोटर शो में भी पेश किया गया था। भारत में S-Presso कुल 10 वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें एकमात्र इंजन विकल्प 1.0 लीटर K10B का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 68BHP की पावर और 90NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

बता दें, इस कार के कुल 10 वैरिएंट में से 7 में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 3 में AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार 21.7 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। वर्तमान में मारुति की Alto, Celerio, WagonR, Ertiga जैसी गाड़ियों में सीएनजी के साथ उपलब्ध हैं। वही अब कंपनी भारत में अपने डीजल लाइनअप को पूरी तरह से बंद कर चुकी है, जिसके बाद अब कंपनी का पूरा फोकस पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट्स पर है।

रिपोर्ट के अनुसार आगामी S-Presso CNG वैरिएंट में 1.0-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन का विकल्प दिया जाएगा। जो वर्तमान में ऑल्टो में भी मिलता है। यह इंजन 6000rpm पर 58.3bhp की पावर और 3500rpm पर 78Nm का एक पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। बता दें, इसी इंजन के साथ कंपनी की वैगनआर का सीएनजी वैरिएंट भी उपलब्ध है, जो 32.52 किमी/किग्रा का माइलेज देता है। ऐसे में उम्मीद है कि एस-प्रेसो में भी इसी तरह का माइलेज दिया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग, सन वाइजर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2DIN ऑडियो सिस्टम, 12-वोल्ट एक्सेसरी सॉकेट, फ्रंट पावर विंडो, बॉडी कलर्ड बंपर और 14 इंच के व्हील, एलईडी टेल लैंप आदि मिलते हैं। इसके अलावा इस कार में सुरक्षा के माध्यम से कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस,रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।