Maruti S-Presso Best Variant to Buy: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते वर्ष एक नए सेगमेंट की शुरुआत करते हुए S-Presso को लॉन्च किया था। कुछ लोगों ने इस कार को लांचिंग के बाद एक एसयूवी कहा तो कुछ ने हैचबैक। बता दें, S-Presso का बॉडी स्टाइल एक एसयूवी जैसा है, हालांकि इसमें वो मजबूती आपको नहीं दिखाई देती है। लेकिन यह आम हैचबैक की तुलना में कहीं ज्यादा स्पेशियस और कंफर्ट प्रदान करती है। सबसे खास बात है कि इस कार की कीमत महज 3.69 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए आपको बताते हैं कि कौन सा वैरिएंट इस कार का खरीदना चाहिए और क्यों।

इंजन और माइलेज डिटेल: S-Presso को कंपनी ने कुल 10 वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें 1.0लीटर K10B इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 68BHP की पावर और 90NM का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, 10 वैरिएंट में से 7 में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 3 में AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार 21.7 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

कौन-सा वैरिएंट खरीदें और क्यों : इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत 3.69 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके VXI ट्रिम की कीमत 4.25 लाख रुपये है, जिसमें आपको बाकी वैरिएंट की तुलना में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। यानी आप 55 हजार रुपये ज्यादा खर्च करके एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग, सन वाइजर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2DIN ऑडियो सिस्टम, 12-वोल्ट एक्सेसरी सॉकेट, फ्रंट पावर विंडो, बॉडी कलर्ड बंपर और 14 इंच के व्हील के लिए व्हील कवर भी शामिल हैं।

इसके अलावा आप मैयुअल गियरबॉक्स के टॉप VXI+ वेरिएंट को भी खरीद सकते हैं, इस वैरिएंट में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, बॉडी कलर्ड विंग मिरर और डोर हैंडल, इंटरनल एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग माउंटिंग ऑडियो कंट्रोल और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार का सपोर्ट करता है। बता दें, बेस वैरिएंट की तुलना में VXI+ वैरिएंट के लिए आपको करीब 80 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।