BS6 Maruti Ignis : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में 1 अप्रैल 2020 से पहले अपने सभी लाइनअप प्रोडक्ट को BS6 कंम्प्लाइंट करने पर काम कर रही है। मारुति सुजुकी भारत में जल्द इग्निस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। Ignis भारत में B1 सेगमेंट की कार है। जो महिंद्रा की KUV100 की कड़ी प्रतिद्वंदी है। आइए विस्तार से बताते हैं नई कार में कौन-कौन से अपडेट दिए जाएंगे।

एक्सटीरियर : Ignis का फेसलिफ्ट मॉडल कुल 4 ट्रिम और 9 कलर विकल्पो के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। जिसमें दोबारा से डिजाइन किया गया नया बंपर, नए फोग लैंप के साथ क्रोम फिनिश U शेप नई ग्रिल दी जाएगी। इसके साथ ही फेसलिफ्ट मॉडल में LED के साथ नए टेल लैंप, दोबारा से डिजाइन किया गया रियर बंपर और 15 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील के साथ वर्तमान मॉडल के समान रूफरेल्स दी जाएंगी।

इंटीरियर: इंटीरियर की बात करें तो Ignis फेसलिफ्ट में नई अपहोल्स्ट्री, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट,स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और डे नाइट IRVMs जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा कार में डयुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ऑटो डोर लॉक शामिल होने की उम्मीद है।

इंजन: नई मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट में बीएस6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 82bhp की पावर 113Nm का टार्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

कीमत: कीमत की बात करें तो वर्तमान में Maruti Ignis की कीमत 4.74 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में उम्मीद है कि नई कार की कीमत में 12,000 से 16,000 रुपये तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।