Maruti Ignis facelift : ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने अपनी इग्निस फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। नई Ignis में BS6 पेट्रोल इंजन के साथ कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। वहीं इस कार के लिए बुकिंग आज से खोल दी जाएंगी। अगर आप मारुति की इग्निस फेसलिफ्ट को खरीदन चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

नई इग्निस हैचबैक को मारुति सुजुकी की NEXA डीलरशिप के माध्यम से ही बेचा जाएगा। जो नेक्सा डीलरशिप पर बेची जाने वाली सबसे सस्ती कार होगी। इग्निस को Sigma, Delta, Zeta और Alpha वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही नई कार में दो नए कलर विकल्प लुसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू (Lucent Orange और Turquoise Blue) दिए जाएंगे। बता दें, कंपनी इग्निस हैचबैक को भारत में जल्द आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। वहीं सभी NEXA शोरूम पर इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू होगी।

इग्निस फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर युक्त K12 सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 83hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इस कार को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, वहीं इसमें विकल्प के रूप में 5 स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) भी उपलब्ध होगा। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Tata Tiago, Hyundai Grand i10 और Ford Figo जैसा गाड़ियों से होगा।

नई इग्निस में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी, ट्विन एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल होंगे। बता दें, बीएस6 कंम्पलाइंट इंजन के अलावा Ignis facelift की पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसके माइलेज में बदलाव देखने को जरूर मिल सकता है। वतर्मान में Ignis का माइलेज 20.89kmpl का है।