Maruti Suzuki ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara का जुलाई में ग्लोबल डेब्यू किया था जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 2022 मारुति विटारा ने डेब्यू से लेकर अब तक 53,000 बुकिंग को हासिल कर लिया है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने से पहले ही 11 जुलाई से इस एसयूवी की प्री बुकिंग को शुरू कर दिया था।

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार मिली 53 हजार बुकिंग में से सबसे ज्यादा बुकिंग इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की हुई है जिसमें इनकी संख्या लगभग 22 हजार के पास है। कंपनी इस एसयूवी की कीमत की आधिकारिक इस महीने के आखिरी हफ्ते में कर सकती है।

कंपनी ने इस एसयूवी को उस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसपर Toyota Urban Cruiser Hyryder को तैयार किया गया है। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं यहां पढ़ें इस विटारा एसयूवी के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Maruti Grand Vitara Price

मारुति ने इस विटारा एसयूवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 9.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च कर सकती है।

Maruti Grand Vitara Engine And Transmission

कंपनी ने इस कार में वही इंजन और टेक्नोलॉजी को दिया है जो हमें टोयोटा अर्बन क्रूजर में देखने को मिलती है। कंपनी ने इसमें दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन है।

ट्रांसमिशन की बात करे तो इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इन दोनों इंजन को सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी और तीन ड्राइव मोड के साथ पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसका प्योर ईवी वर्जन भी जल्द लॉन्च कर सकती है।

Maruti Grand Vitara Mileage

मारुति ग्रैंड विटारा की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये माइल्ड हाइब्रिड वाले मैनुअल ट्रांसमिशन पर 21.11 कि किलोमीटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले एएमटी ट्रांसमिशन पर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Grand Vitara Features

मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, हेड अप डिस्प्ले को दिया है।

Maruti Grand Vitara Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, 6 एयरबैग, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, जैसे फीचर्स को जोड़ा है।