MPV Segment सेक्टर का चुनिंदा कार वाला लेकिन डिमांड में बना रहने वाला सेगमेंट में जिसमें आने वाली 5 सीटर और 7 सीटर एमपीवी को घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इस सेगमेंट में मौजूद विकल्पों में आज हम मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की इकलौती वैन मारुति ईको (Maruti Eeco) के बारे में आपको बताने वाले हैं।
Maruti Eeco Full Detail में आप जानेंगे इसकी कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Maruti Eeco STD Price
मारुति ईको के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4,92,200 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 5,49,876 रुपये हो जाती है। इसके मुताबिक, अगर आप कैश पेमेंट पर मारुति ईको को खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास साढ़े पांच लाख रुपये होने जरूरी हैं।
लेकिन आपके पास बजट कम है तो यहां बताए गए आसान फाइनेंस प्लान के जरिए आप इसे 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं।
Maruti Eeco STD Finance Plan
फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीदने के लिए जब आप लोन अप्लाई करेंगे तब ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इसके लिए 4,68,727 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको 50 हजार रुपये इस एमपीवी की ईएमआई के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 9,913 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 5 साल तक जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान के जरिए मारुति ईको को खरीदने की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस एमपीवी के इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Eeco 7 Seater STD Engine and Transmission
मारुति ईको में 1196 सीसी का इंजन दिया गया है जो 72.41 बीएचपी की पावर और 98 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Eeco 7 Seater STD mileage
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि ईको 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।