Car Discount Offer May 2019: भारतीय बाजार में सिडान कारों को की डिमांड हमेशा से रहती हैं, इस सेग्मेंट को फैमिली कारों के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है। आकर्षक प्रीमियम लुक और बेहतरीन स्पेश के चलते सिडान कारें लोगों को ज्यादा आकर्षित करती हैं। इस महीने Maruti Dzire से लेकर Honda Amaze तक बेहतरीन सिडान कारों पर 1 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। तो आइये जानते हैं किन कारों पर मिल रही है कितनी छूट —

Tata Tigor: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट सिडान कार Tigor की खरीद पर पूरे 48,000 रुपये की छूट दे रही है। जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट संस्करण को बाजार में उतारा है।

Maruti Suzuki Dzire: मारुति की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सिडान कार डिजायर की खरीद पर आप 42,500 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनर और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। बीते साल ये कार देश की बेस्ट सेलिंग कार रही है।

Hyundai Xcent: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी लोकप्रिय सिडान कार एक्सेंट की खरीद पर पूरे 90,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 50,000 रुपये का कैशबैक, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपये का डिस्काउंट और सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Volkswagen Ameo: सिडान कारों की फेहरिस्त में इस महीने सबसे बड़ा डिस्काउंट फॉक्सवैगन ए​मियो पर मिल रहा है। कंपनी इस कार की खरीद पर पूरे 1 लाख रुपये का छूट दे रही है। ये ऑफर केवल ऑटोमे​टिक वैरिएंट पर उपलब्ध है। वहीं इसके मैनुअल वैरिएंट पर कंपनी 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Honda Amaze: होंडा की बेहतरीन कॉम्पैक्ट सिडान कार अमेज की खरीद पर कंपनी ऑफ्टर सेल सर्विस और वारंटी का ऑफर दे रही है। ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कॉम्पैक्ट सिडान कार है और ये सीधे मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देती है। जो ग्राहक इसे एक्सचेंज कर के खरीदना चाहते हैं उन्हें कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।

नोट: ये सभी डिस्काउंट ऑफर केवल मई महीने तक के लिए हैं। सभी कंपनियों के डिस्काउंट देश के अलग अलग लोकेशन पर भिन्न हो सकते हैं। कुछ डीलरशिप अपनी तरफ से भी छूट देते हैं। इसलिए डिस्काउंट ऑफर के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर जरूर संपर्क करें।