मारुति ने अर्टिगा सीएनजी एमपीवी के बाद अपनी डिजायर सेडान का भी सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था। वहीं हुंडई ने काफी पहले ही अपनी ऑरा सेडान का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था। अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से परेशान हैं और सीएनजी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते है मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा मे कौन सी कार आपके लिए बेस्ट है।

मारुति, हुंडई और टाटा की सीएनजी कारों की कीमत – मारुति डिजायर सीएनजी किट वाली दूसरी सब-कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसे दो ट्रिम्स में पेश किया गया है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने सीएनजी स्पेस में टिगोर सेडान के साथ शुरुआत की थी, जिसे दो वैरिएंट्स में भी पेश किया जाता है। हुंडई ऑरा के बेस वैरिएंट पर सीएनजी ऑफर करती है।

कीमतों की बात करें तो मारुति डिजायर सीएनजी तीनों में सबसे महंगी है। हुंडई ऑरा की कीमत 7.74 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि टाटा टिगोर सीएनजी के XZ वैरिएंट की कीमत 7.69 लाख (एक्स-शोरूम) है, जिसकी कीमत मारुति डिजायर सीएनजी से भी कम है। मारुति डिजायर के टॉप-स्पेक ZXI वैरिएंट की कीमत भी टॉप-स्पेक टाटा टिगोर XZ Plus वैरिएंट से लगभग ₹53,000 ज्यादा है।

मारुति, हुंडई और टाटा की सीएनजी कारों के फीचर्स – टाटा टिगोर और मारुति डिजायर में कंपनियों ने कई हाईटेक फीचर्स दिए हैं। जिसमें दोनों ही कंपनियों ने अपनी सीएनजी कारों में इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर सहित कई दूसरे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इन दोनों ही कारों में ड्यूल एयर बैग दिया गया है। जबकि हुंडई ऑरा में कई फीचर्स मिस है। लेकिन कंपनी ने सेफ्टी के लिए इसमें भी ड्यूल एयर बैग दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Mahindra की इन SUV पर मिलेगा 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर मिलेगी कितनी छूट

मारुति, हुंडई और टाटा की सीएनजी कारों में कितना मिलेगा माइलेज – टाटा टिगोर सीएनजी और मारुति डिजायर सीएनजी के मालेज के बारे में दोनों ही कंपनियों की ओर से कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। जबकि हुंडई ऑरा 28 किलोमीटर का माइलेज देती है। जबकि मारुति डिजायर और टाटा टिगोर के माइलेज में दावा किया जाता है कि ये दोनों कार क्रमश: 31.12 किलोमीटर और 35 किलोमीटर का माइलेज देती हैं।