Top 5 Sedan Cars : भारतीय ग्राहक इन दिनों हैचबैक के बजाय एसयूवी और सेडान गाड़ियों की तरफ ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं, यही कारण है कि कंपनियां भी ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी सेडान गाड़ियों को पसंद करते हैं और अपने लिए एक शानदार सेडान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए मार्केट में मौजूद ऐसी 5 गाड़ियां लेकर आए हैं जो माइलेज में भी अव्वल हैं । आइए विस्तार से बताते हैं:
1. Maruti Dzire: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की Dzire अपने सेगमेंट की लंबे समय से लीडर है। जो वर्तमान में बीएस6 कंम्लाइंट 1.2 लीटर 4 सिलेंडर युक्त इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 82 hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Dzire 28 kmpl का माइलेज देती है, वहीं इस कार की कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू होती है।
2. Hyundai Aura: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी प्रीमियम सेडान कार Aura को लॉन्च किया है। Aura के पेट्रोल वैरिएंट 1.2 लीटर की क्षमता कप्पा T-GDI इंजन दिया जाएगा, जो 81hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दे रही है। कंपनी का दावा है कि Aura करीब 20 kmpl का माइलेज देगी। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये रखी गई है।
3. Honda Amaze: होंडा अमेज सेडान सेगमेंट की प्रसिद्व कार है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 6.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीं इसमें 1.5 लीटर डीजल मोटर का भी विकल्प उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि अमेज 27.4 kmpl का माइलेज प्रदान करता है।
4. Tata Tigor: टाटा मोटर्स की टिगोर इस सगमेंट में लोगों को खूब पसंद आती है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.75 लाख रुपये रखी गई है। भारत में यह कार 6 वैरिएंट XE, XM, XZ, XZ+, XMA, और XZA+ में उपलब्ध है। Tata Tigor में बीएस6 कंम्प्लाइंट 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT के साथ उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो टिगोर करीब 20.3 kmpl का माइलेज देती है।
5. Ford Aspire: फोर्ड एस्पायर भारत में 5 वैरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये रखी गई है। इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। माइलेज की बात करें तो Aspire का माइलेज 26.1 kmpl का है।