कार सेक्टर का हैचबैक सेगमेंट लंबी माइलेज वाली सस्ती कारों के अलावा मिड रेंज में आने वाली प्रीमियम हैचबैक कारों के लिए भी पसंद किया जाता है। जिसमें मारुति सेलेरियो का वीएक्सआई ऑटोमेटिक वेरिएंट भी एक है।
मारुति सिलेरियो वीएक्सआई एएमटी की शुरुआती कीमत 6,13,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 6,87,278 रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसे बहुत आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति सेलेरियो का वीएक्सआई एएमटी वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 6,18,278 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 69 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा कराने होंगे और इस डाउन पेमेंट के बाद आपको हर महीने 13,076 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। बैंक की तरफ से इस लोन को चुकाने के लिए 5 साल की अवधि तय की गई है और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
मारुति सिलेरियो वीएक्सआई एएमटी वेरिएंट के फाइनेंस प्लान को जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
मारुति सेलेरियो के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का इंजन दिया है जो 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Mahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
(यह भी पढ़ें– Best Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)
इसके अलावा कार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पैसिव की लेस एंट्री, मैनुअल एसी, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये सेलेरियो पेट्रोल पर 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यही माइलेज सीएनजी पर बढ़कर 35.6 किलोमीटर हो जाती है।
आवश्यक सूचना: मारुति सिलेरियो वीएक्सआई एएमटी वेरिएंट पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक इन तीनों में परिवर्तन कर सकता है।
