कार सेक्टर में सबसे ज्यादा उन कारों को पसंद किया जाता है जो कम बजट में आती हैं और लंबी माइलेज के साथ बढ़िया फीचर्स वाली भी होती हैं। हैचबैक सेगमेंट में मौजूद इन कम बजट वाली कारों में हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरियो एलएक्सआई वेरिएंट की जो अपनी माइलेज, स्टाइल, और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।
मारुति सेलेरियो की शुरुआती कीमत 5,25,000 रुपये (एक्स शोरूम ) है जो ऑन रोड होने पर 5,71,776 रुपये हो जाती है। मगर आप यहां जान सकते हैं इस कार को बिना 6 लाख रुपये एक साथ खर्च किए आसान फाइनेंस प्लान के साथ इसे खरीदने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति सेलेरियो एलएक्सआई को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 5,14,776 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 57,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और फिर हर महीने 10,887 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
मारुति सेलेरियो एलएक्सआई वेरिएंट पर मिलने वाले इस लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष यानी 60 महीने की वक्त तय किया है। इस दौरान बैंक दिए जा रहे लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
इस फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब जान लीजिए इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
मारुति सेलेरियो में कंपनी ने 998 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन लगाया है। यह इंजन 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कंपनी ने इस कार को छह कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें सिल्की सिल्वर, व्हाइट, ग्लिस्टिंग ग्रे, फायर रेड, ब्राउन और स्पीडी ब्लू कलर शामिल हैं।
