कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लंबी रेंज मौजूद है जो अपनी कीमत के अलावा अपने डिजाइन और फीचर्स को लेकर पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट में मारुति, ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का नया अवतार लॉन्च कर दिया है।
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई यानी की बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 8,97,090 रुपये हो जाती है। अगर आप इस मारुति ब्रेजा को पसंद करते हैं लेकिन खरीदने का बजट नहीं है।
तो यहां जान लें इस मारुति ब्रेजा एलएक्सआई को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें आप ये एसयूवी को 9 लाख रुपये एक साथ खर्च किए बिना आसानी से खरीद सकेंगे।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप फाइनेंस प्लान के तहत इसे खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 8,07,090 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 90 हजार रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। उसके बाद हर महीने 17,069 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए कंपनी 5 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस मारुति ब्रेजा एलएक्सआई की फुल डिटेल।
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 101.65 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये मारुति ब्रेजा 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो 9 इंच का स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, मारुति ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट जैसे 45 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर कार पार्किंग सेंसर जैसे 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को दिया है।