Maruti Suzuki अपनी पॉपुलर हैचबैक कार बलेनो का अपडेट वर्जन लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी इस हैचबैक को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है जो कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। मारुति बलेनो के एसयूवी अवतार को मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross) नाम दिया गया है।

मारुति बलेनो क्रॉस के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि मारुति विटारा के लॉन्च के कुछ महीने बाद इस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है जिसे लॉन्च से पहले जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किया जाएगा।

फिलहाल लॉन्च से पहले इस एसयूवी को टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट की बलेनो क्रॉस में क्या होगा खास, क्या मिलेंगे फीचर्स और इंजन, क्या हो सकती है कीमत, जान लीजिए पूरी रिपोर्ट।

टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट की गई मारुति बलेनो क्रॉस डिजाइन के मामले में एकदम बलेनो जैसी ही है मतलब इसका डिजाइन वही रहेगा लेकिन कंपनी ने इसके डायमेंशन को चेंज कर दिया है। जिसके बाद ये एसयूवी मौजूदा बलेनो हैचबैक के मुकाबले ज्यादा लंबी, ज्यादा चौड़ी, ज्यादा ऊंचाई वाली हो गई है।

Maruti Baleno Cross Engine and Transmission

मारुति बलेनो क्रॉस एसयूवी के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी में दो इंजन विकल्प देने वाली है।

इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.0 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

Maruti Baleno Cross Features

फीचर्स की बात करें तो मारुति बलेनो क्रॉस में कंपनी हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स को बरकरार रखेगी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें वॉयस कमांड, और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।

Maruti Baleno Cross Price

मारुति सुजुकी ने इस बलेनो क्रॉस के लॉन्च और कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।