scorecardresearch

Top 3 Best Selling Sedan India: टॉप 3 सेडान जो बन चुकी हैं देश की बेस्ट सेलिंग, 2 मिनट में जानें किस कार की कितनी हुई बिक्री

Best Selling Sedan July 2022 में जानें उन उन सेडान कारों की डिटेल जिन्हें जुलाई महीने में लोगों ने जमकर खरीदा।

Best Selling Sedan, Top 3 Best Selling Sedan, Best Selling Sedan India
Top 3 Best Selling Sedan July 2022 जो कम बजट में बन सकती हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन। (फोटो- MARUTI SUZUKI)

कार सेक्टर में मौजूद तमाम सेगमेंट के बीच सेडान सेगमेंट भी है जो हैचबैक कारों के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सेडान सेगमेंट में आने वाली कारों को उनकी कीमत के अलावा, डिजाइन, फीचर्स, माइलेज, केबिन स्पेस और बूट स्पेस के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप भी एक सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे है लेकिन अभी तक किसी सेडान को विकल्प नहीं बना सके हैं तो यहां जान लीजिए देश की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की डिटेल जो जुलाई महीने में बनी हैं देश के लोगों की पहली पसंद।

Maruti Suzuki Dzire

मारुति डिजायर अपने सेगमेंट और कंपनी के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार बन चुकी है। इस कार को इसकी कीमत, माइलेज और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2022 में इस डिजायर की 13,747 यूनिट को बेचा है जबकि कंपनी ने जून 2022 इस कार की 12,597 यूनिट ही बेची थीं। बिक्री में आई इस बढ़ोतरी के चलते ये कार नंबर एक की पोजीशन बचाने में कामयाब रही है।

Tata Tigor

टाटा टिगोर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान बनने के बाद देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दूसरी सेडान कार बन चुकी है।

टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में इस सेडान की 5433 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2022 में कंपनी इस सेडान की 4931 यूनिट की बिक्री ही कर सकी थी। ब्रिकी में मिली इस बढ़ते के चलते ये कार दूसरे पायदान को बचाने में सफल रही है।

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली सेडान कार है जो अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।

हुंडई मोटर्स ने जुलाई 2022 में ऑरा की 4018 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2022 में कंपनी इस सेडान की 4102 यूनिट को ही बेच सकी थी। बिक्री में आई इस हल्की बढ़ोतरी के चलते ये कार देश की बेस्ट सेलिंग सेडान कारों में तीसरे नंबर की पोजीशन बचाने में कामयाब रही है।

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-08-2022 at 15:01 IST
अपडेट