देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की Alto सबसे सस्ती कार होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार की शुरुआती कीमत महज 2.95 लाख रुपये रखी गई है। बता दें, वर्तमान में एंट्री लेवल की और भी कई गाड़ियां Renault Kwid, Datsun RediGo, और Maruti S-Presso मौजूद हैं। लेकिन ब्रिकी के आंकड़ों की तुलना की जाए तो Maruti ने Alto की 2019 में 2,08,087 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं कंपनी की एस-प्रेसो को कुल 35,254 ग्राहक मिले हैं। जबकि Kwid और Redi-GO की बिक्री क्रमशः 53,438 और 11,284 यूनिट की रही है।

बता दें, मारुति नई जेनरेशन ऑल्टो पर काम कर रही है, जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि वर्तमान में Renault Kwid और Datsun Redi-go पर कंपनी कई तरह के डिस्काउंट मुहैया कराती है। मारुति ऑल्टो 800 में 796cc का 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 48bhp की पावर और 69nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

दूसरी ओर Renault Kwid और Datsun Redi-Go को दो इंजन विकल्पों- 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल के साथ पेश किया गया है। जिसमें छोटा 0.8 लीटर का इंजन 54 BHP की पावर और 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि बड़ा 1.0 लीटर इंजन 67 BHP की पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हालांकि इसके साथ वर्तमान में 5-स्पीड AMT का विकल्प भी दिया गया है।

मारुति की कुल सेल का एक बड़ा हिस्सा ऑल्टो के नाम जाता है, हालांकि पिछले साल यह उम्मीद जताई जा रही थी कि माइक्रो एसयूवी S-Presso को ऑल्टो के रिप्लेस्मेंट के रूप में लाया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें,1 अप्रैल 2020 से भारत में नए उत्सर्जन मानक लागू होने जा रहे हैं जिसके बाद मारुति की सबसे सस्ती कार Alto की कीमत में भी इजाफा हो गया है। वहीं कपंनी एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपनी पकड़ को बनाए रखना चाहती है। ऐसे में Maruti नए मॉडल को कम कीमत में लॉन्च कर बिक्री को बेहतर बनाने पर विचार कर रही है।