Hatchback Car Segment में कम बजट वाली माइलेज कार से लेकर स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक कार तक की लंबी रेंज मौजूद है। जिसमें से एक है मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे कम कीमत वाली कार मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) जो अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे भारत में मिलने वाली सबसे कम कीमत वाली कार है।
आज हम मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) की कीमत, माइलेज और फीचर्स के साथ इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट और इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल भी बताने जा रहे हैं।
Maruti Alto 800 की कीमत क्या है
यहां हम बात कर रहे हैं मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई के बारे में जो इस कार का बेस मॉडल है। इस बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 3,39,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 3,78,757 रुपये हो जाती है।
Maruti Alto 800 पर कितना है डिस्काउंट
अगर मारुति ऑल्टो 800 को 31 दिसंबर 2022 से पहले खरीदा जाता है तो मारुति सुजुकी इस कार पर 55 हजार रुपये तक के बेनिफिट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।
Maruti Alto 800 Finance Plan
Maruti Alto 800 On Road Price के मुताबिक, इस कार को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास करीब 3.79 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। मगर फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार आपको 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल सकती है।
अगर आपके पास 54 हजार रुपये का बजट है तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 3,24,757 रुपये का लोन दे सकती है जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा। लोन अप्रूव होने के बाद 54 हजार रुपये की डाउन पेमेंट इस कार के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 5 साल तक हर महीने 6,8658 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Maruti Alto 800 STD Engine and Transmission
मारुति ऑल्टो 800 में कंपनी ने 796 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 47.33 बीएचपी की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
Maruti Alto 800 STD mileage
मारुति ऑल्टो 800 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये हैचबैक 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।