देश में कार का सबसे बड़ा उपभोक्ता इस देश का मध्यवर्ग है। जिसकी जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कारें लॉन्च की हैं।

जिसमें से एक है मारुति ऑल्टो 800 कार जिसको इसकी कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। पिछले 20 सालों से ये कार अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल है।

ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपये है जो आरटीओ के 19,486 रुपये, इंश्योरेंस के 22,293 रुपये और दूसरे खर्च जोड़ने के बाद ओन रोड होने पर 5,13,564 रुपये की हो जाती है।

ये कार महज 45 रुपये में 33 किलोमीटर चलती है। लेकिन इसकी पूरी डिटेल जानने से पहले आप इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए। मारुति ऑल्टो एक छोटी और कम कीमत वाली हैचबैक कार है। जिसको कंपनी ने आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है।

कार में 796 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 40.36 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया है 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो मारुति ने इसमें मोबाइल डॉक इंफोटेनमेंट सिस्टम, दिया है जिसके साथ फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस ऑल्टो में कंपनी ने 60.0 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो लंबी यात्राओं के लिए काफी अच्छा विकल्प है। इसके साथ ही कार में मिलता है 177 लीटर का बूट स्पेस।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।

अब जान लीजिए ये कार कैसे महज 45 रुपये में 31 किलोमीटर चलेगी। जैसा कि आपको पता है दिल्ली में सीएनजी का रेट 44.30 रुपये है।

अगर आप इस ऑल्टो 800 का सीएनजी मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी के मुताबिक ये कार एक किलो सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर की माइलेज देती है।

इस हिसाब से इस कार को 31 किलोमीटर चलाने के लिए आपको महज 45 रुपये की जरूरत है। जो किसी भी लिहाज से घाटे का सौदा नहीं है।