देश में पेट्रोल डीजल वाली कारों के साथ अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में भी काफी तेजी आई है। जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मौजूदा कारों के अलावा नई कारों को भी सीएनजी वर्जन में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी एक सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कार खरीदने से पहले यहां जान लीजिए देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार जो बहुत कम कीमत में देती है लंबी माइलेज।
यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के बारे में जो इस देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एंट्री लेवल हैचबैक है।
अगर आप भी इस मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसी कीमत से लेकर इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Alto 800 CNG Price: मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 5,03,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 5,55,011 रुपये हो जाती है।
Maruti Alto Variants: कंपनी ने इस मारुति ऑल्टो को चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें से सिर्फ एलएक्सआई में सीएनजी किट का विकल्प मिलता है।
Maruti Alto 800 CNG Engine and Transmission: मारुति अल्टो के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 796 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। मगर सीएनजी किट पर ये इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Maruti Alto 800 CNG Mileage: माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये मारुति ऑल्टो 800 पेट्रोल वेरिएंट पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज सीएनजी किट पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो की हो जाती है।
Maruti Alto 800 CNG Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Alto 800 CNG Safety: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया है।