Mahindra XUV300 Electric: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को पेश किया था। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। कंपनी ने इस एसयूवी को लांच करने के समय ही घोषणा की थी कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा।
Motori360 नाम की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ही इसके 7 सीटर वर्जन पर भी काम कर रही है। इसे कंपनी ने S204 कोडनेम दिया है। पहले बात करते हैं Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक की, प्राप्त जानकारी के अनुसार ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी।
इसके अलावा कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम का भी प्रयोग कर रही है, जिससे ये एसयूवी जल्द से जल्द चार्ज हो सकेगी। इस एसयूवी को दो वैरिएंट में पेश करेगी। एक लो बैटरी पैक के साथ आएगा और दूसरा हाई बैटरी पैक के साथ। इसका लो बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा। वहीं हाई बैटरी पैक वर्जन 300 से 400 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा। इस आधार पर इसका स्टैंडर्ड रेंज 300 किलोमीटर का माना जा रहा है।
Mahindra अपनी नई XUV300 में नए 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि 85PS की पावर जेनरेट करेगा। वहीं इसके 7-सीटर वर्जन पर भी काम किया जा रहा है। जिसमें कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन होगा। ये इंजन 120hp की पावर जेनरेट करेगा।
भारतीय बाजार में 7-सीटर एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ज्यादा लोगों की बैठने की सुविधा के चलते इस वैरिएंट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। फिलहााल कंपनी मौजूदा मॉडल के 4 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हर महीने कर रही है। अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इसके इलेक्ट्रिक संस्करण को बाजार में कब पेश किया जाएगा। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 5-सीटर होगा।