देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी जिन दो एसयूवी के नए मॉडल लॉन्च करने वाली है उनमें से एक है बोलेरो जिसका नियो वर्जन जल्द ही सड़कों पर दौड़ता नजर आने वाला है। कंपनी इस कार को लॉन्च करने के आखिरी चरण की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

बोलेरो नियो पर अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये कार कंपनी की मौजूदा कार टीयूवी पर आधारित होगी जिसको एकदम एग्रेसिव लुक देते हुए मौजूदा बोलेरो से अलग बनाया गया है। इस कार को कंपनी ने देशभर के डीलरशिप पर पहुंचाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

महिंद्रा ने इस कार के फ्रंट को मौजूदा बोलेरो से एकमद अलग बनाया है जो कंपनी की टीयूवी 300 से काफी मिलता जुलता है। इस कार के फ्रंट में कंपनी एलईडी हैडलाइट्स के साथ दिया है एकदम नया बंपर और ग्रिल।

फ्रंट के साथ कार के इंटीरियर में भी काफी बदलाव किया जा रहा है जिसमें इस कार के डैशबोर्ड को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। कार में आरामदायक नए डिजाइन की सीटों को जोड़ा गया है। साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स के होने की बात भी सामने आ रही है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट फीचर के साथ होगा।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इसके अलावा रियर एसी वेंट, हाईड एजस्टेबल ड्राइवर सीट, सभी सीटों पर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स के होने की बात सामने आ रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बोलेरो नियो में 3 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। जिसको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। लेकिन कंपनी जल्द ही इसके पेट्रोल इंजन को लेकर भी कोई बड़ा फैसला कर सकती है।

इस कार की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस कार को जुलाई के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। कार की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसको 11 से 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।