बीते साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में महिंद्रा की SUV में स्कॉर्पियो को लेकर क्रेज देखने को मिला। एक साल पहले के मुकाबले दिसंबर 2020 में स्कॉर्पियो की बिक्री में सात फीसदी का इजाफा हुआ है। आंकड़े बता रहे हैं कि इस महीने में स्कॉर्पियो की बिक्री 3400 यूनिट्स से ज्यादा हुई है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की सबसे खास बात है कि ग्रामीण इलाकों में इस एसयूवी को खूब पसंद किया जाता है। स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12 लाख 23 हजार रुपये के करीब है। ये कीमत महाराष्ट्र के पुणे के लिए है। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में देख रहे हैं तो यहां एक्स शोरूम कीमत 12 लाख 65 हजार रुपये के करीब पड़ जाएगी। कहने का मतलब ये है कि शहर बदलने के साथ ही कीमत भी बदलने की संभावना रहती है।
वहीं, एक्स शोरूम कीमत के बाद भी ग्राहकों को टैक्स और बीमा के खर्च देने होते हैं। इस एसयूवी कार पर आप अलग-अलग तरीकों से 40 हजार रुपये तक की छूट ले सकते हैं। वहीं, बुकिंग अमाउंट 5 हजार रुपये की है।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल एयरबैग, ABS, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है। इसके अलावा LED tail लैंप, 1st और 2nd रो चार्जिग प्वाइंट जैसे फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें तो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, टॉर्क 320Nm @ 1500-2800 rpm है। स्कॉर्पियो ब्लैक, डायमंड, सिल्वर और रेड कलर में उपलब्ध है।
यात्री वाहनों की बिक्री में करीब 14% का इजाफा: बता दें कि दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री में करीब 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सिआम के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2019 में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 2,22,728 इकाइयों पर रही थी, जो दिसंबर 2020 में 13.59 प्रतिशत बढ़कर 2,52,998 इकाइयों पर पहुंच गयी।
चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 7,84,616 इकाइयों की तुलना में 14.44 प्रतिशत बढ़कर 8,97,908 इकाइयों पर पहुंच गयी।