देश की प्रमुख निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बोलेरो का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम बोलेरो नियो रखा गया है। महिंद्रा इस कार को 15 जुलाई को लॉन्च करेगी।
लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी मिल जाती है। इस कार का डिजाइन महिंद्रा की मौजूदा टीयूवी 300 से काफी मिलता जुलता है।
लेकिन टीयूवी 300 की तुलना में इसका फ्रंट बिल्कुल बदला हुआ है। जिसमें एकदम नए डिजाइन की अपग्रेड ग्रिल, नया बंपर और एलईडी हैडलाइट्स को लगाया गया है। कंपनी ने इस कार को काफी अपग्रेड किया है जिसमें इसके साइड और रियर लुक को भी अप्रग्रेड किया गया है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल टोन कलर का प्रयोग किया गया है। डैशबोर्ड पहले से ज्यादा अपग्रेड है। कार के डैशबोर्ड को बेज और ब्लैक कलर की ड्यूल टोन दी गई है जो इसको देती है एक प्रीमियम लुक।
इस कार के सेंटर में एकदम अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट हेड यूनिट और कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। कार की सीटों को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाते हुए इनको डायमंड पैटर्न में दिया गया है।
बात करें इसके इंजन की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसमें 1.5 लीटर के टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल डीजल इंजन को लगाने वाली है। जो 100 बीएचपी की पावर और 240 एनएम की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी रखा जाएगा। उसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें इसमें एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, हिल असिस्ट, फॉग लैंप, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, स्पीड अलार्म, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर सीटों पर ऐसी वेंट, जैसे फीचर्स दिए जाएगें।
इसके कार के फीचर्स में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा। इसके साथ ही पुश बटन स्टार्ट/ ऑफ जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
कंपनी इस कार को 15 जुलाई को लॉन्च करने वाली है लेकिन इसकी कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि महिंद्रा इस कार को 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। जिसका सीधा मुकाबला हुंडई की वेन्यू, से होने के आसार हैं।