Mahindra Car Discount दिसंबर महीने के लिए जारी हो चुका है जिसमें कंपनी अपनी पॉपुलर कारों को इस महीने खरीदने पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट पेश कर रही है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सेसरीज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।

Mahindra अपनी जिन कारों पर ये डिस्काउंट ऑफर दे रही है उसमें महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero), महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo), महिंद्रा थार (Mahindra Thar), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XV 300) और महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) शामिल हैं।

Mahindra December Car Discount 31 दिसंबर 2022 तक मान्य रहेगा लेकिन ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद इस ऑफर को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अब जान लीजिए इस पॉपुलर कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की कंप्लीट डिटेल।

Mahindra XV 300 December Discount

महिंद्रा एक्सयूवी 300 को कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट के साथ पेश किया है दिसंबर महीने में इस एसयूवी पर कंपनी 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जो इसके डब्ल्यू8, डब्ल्यू6 टर्बोस्पोर्ट, डब्ल्यू8 टर्बो स्पोर्ट, डब्ल्यू 8 टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट पर मिल रहा है। इसके अलावा डब्ल्यू 8, डब्ल्यू 6 टर्बो स्पोर्ट, डब्ल्यू 8 टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट पर ग्राहकों को 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी 53 हजार रुपये के बेनिफिट देगी।

Mahindra Thar December Discount

महिंद्रा थार ऑफर रोड एसयूवी (Off Road SUV) है जो अपने सेगमेंट की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग है। Mahindra Thar पर कंपनी दिसंबर में 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है और ये डिस्काउंट इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर मान्य होगा।

Mahindra Bolero December Discount

महिंद्रा बोलेरो अपने रफ एंड टफ परफॉर्मेंस के लिए देश के कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इस एसयूवी को दिसंबर में खरीदने पर कंपनी 33 हजार रुपये से लेकर 95 हजार रुपये तक के बेनिफिट दे रही है जो इसके अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग हैं। इसके बेस वेरिएंट पर 33 हजार रुपये, बी 4 वेरिएंट पर 70 हजार रुपये, बी 6 वेरिएंट पर 75 हजार रुपये और इसके टॉप वेरिएंट पर 95 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Mahindra Bolero Neo December Discount

महिंद्रा बोलेरो नियो को कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है जिसपर दिसंबर में 95 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और ये डिस्काउंट इसके अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग है।

Mahindra Marazzo December Discount

महिंद्रा मराजो एक प्रीमियम एमपीवी है और इस एमपीवी पर कंपनी दिसंबर में 60,200 रुपये से लेकर 67,200 रुपये तक के बेनिफिट दे रही है।