Honda Cars India ने दिसंबर महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर जारी किया है जिसमें कंपनी 72,340 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में नकद छूट के अलावा लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।
होंडा अपनी जिन कारों पर ये डिस्काउंट दे रही है उसमें Honda Amaze, Honda Jazz और Honda WR-V शामिल हैं। होंडा कार्स पर मिल रहा ये डिस्काउंट 31 दिसंबर 2022 तक मान्य है।
Honda Cars Discount Full Details में आप जानेंगे इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की हर छोटी बड़ी डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकते हैं।
Honda City December Discount
होंडा अपनी पॉपुलर सेडान कार होंडा सिटी 5th जनरेशन (Honda City 5th Generation) पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है जो 72,145 रुपये तक है। यह डिस्काउंट इस सेडान के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर ही लागू होगा।
होंडा सिटी 5th जनरेशन (Honda City 5th Generation) पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट या 32,145 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज का विकल्प दिया जा रहा है। इसके अलावा 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Honda WR-V December Discount
दिसंबर महीने में होंडा डब्ल्यू आर वी (Honda WR-V) को खरीदने पर कंपनी 30 हजार की नकद छूट या 35,340 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज का विकल्प दे रही है। साथ में 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 7 हजार रुपये तक कार एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 5 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकता है।
Honda Amaze December Discount
होंडा अमेज (Honda Amaze) कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसपर दिसंबर में ग्राहकों को 43,144 रुपये तक का फायदा हो सकता है। होंडा अमेज पर मिल रहे डिस्काउंट में कंपनी 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट या 12,144 रुपये की फ्री एक्सेसरीज का ऑफर कर रही है इसके अलावा 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।