वैसे तो महिंद्रा की कई कारें काफी पॉप्युलर हैं लेकिन Bolero और scorpio की एक खास पहचान है। महिंद्रा की ये दोनों SUV शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी पॉप्युलर हैं। 31 जनवरी 2021 तक महिंद्रा इन दोनों एसयूवी पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Mahindra Scorpio: स्कॉर्पियो के एक्सचेंज पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है। वहीं, 60 हजार रुपये तक का कैश ऑफर जबकि 4 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट ऑफर मिल जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन लोन अप्लाई करने पर 2 हजार रुपये की छूट मिल सकती है। आपको बता दें कि वर्तमान में scorpio के चार वैरिएंट हैं। scorpio-S5 वैरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये से भी कम है। वहीं, टॉप वैरिएंट S-11 की कीमत 15.76 लाख रुपये है। स्कॉर्पियो के लिए बुकिंग अमाउंट 5 हजार रुपये है।

Mahindra Bolero: महिंद्रा के पॉप्युलर Bolero पर 12 हजार रुपये तक का कैश ऑफर, 3 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। अगर ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब भी आपको छूट मिलेगी। ये ऑफर्स 31 जनवरी 2021 तक के लिए हैं।

महिंद्रा की वेबसाइट के मुताबिक B4 Bolero की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 79 हजार रुपये के करीब है। वहीं, B6 Bolero की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 46 हजार, B6 Optional की शुरुआती कीमत 8 लाख 80 हजार रुपये है। Bolero का बुकिंग अमाउंट 5 हजार रुपये है।

बता दें कि हाल ही में भारत के महिंद्रा और अमेरिका के फोर्ड मोटर ने ज्वाइंट वेंचर को रद्द कर दिया है। कोराना संकट से आने वाली चुनौतियों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।