देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी बेस्ट सेलिंग टीयूवी 300 का नया वर्जन बोलेरो नियो के रूप में 13 जुलाई को पेश किया है। लेकिन एक महीने से भी कम समय में इस कार को बड़ी सफलता मिलती दिखाई दे रही है।

जिसकी वजह है कि 30 दिनों से भी कम समय में इस एसयूवी को 5500 से ज्यादा बुकिंग हासिल हो चुकी हैं। कंपनी के मुताबिक ये एक अच्छी शुरुआती है जो और तेजी से बढ़ेगी। महिंद्रा ने इस बोलेरो नियो को 8.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। जिसकी टॉप मॉडल में जाने पर कीमत 9.99 लाख रुपये हो जाती है।

महिंद्रा बोलेरो एसयूवी की बुकिंग के लिए आप अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस कार को बुक कर सकते हैं।कंपनी ने इस कार को पिछली टीयूवी जैसा डिजाइन दिया है लेकिन कुछ बड़े बदलावों को साथ।

इसमें एकमद नया फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में डीआरएल, फॉग लाइट और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। महिंद्रा बोलेरो नियो एक 7 सीटर एसयूवी है जिसके इंटीरियर में ब्लैक और बेज थीम का इस्तेमाल किया गया है। (ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में एबीएस, ईबीएस, रियर पार्किंग असिस्ट, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयर बैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बोलेरो नियो में महिंद्रा ने 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया है जो एमहॉक तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 100 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है लेकिन कंपनी जल्द ही इसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देने के विकल्प पर विचार कर रही है।

इस एसयूवी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। महिंद्रा बोलेरो नियो को कंपनी ने छह आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है जिसमें नेपोली ब्लैक, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट, मैजेस्टिक सिल्वर, डायमंड व्हाइट और रॉकी बेज शामिल हैं।