Hrithik Roshan’s Modified Mercedes Benz V-class: बॉलीवुड के सितारों के बीच मॉडिफाई और लग्जरी कारों का चलन काफी पुराना है। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी Toyota Innova Crysta को मॉडिफाई करवाया था। अब अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी Mercedes Benz V-class को DC Design से मॉडिफाई करवाया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस MPV के इंटीरियर में खासा बदलाव किया गया है।
यह एक मल्टी परपज व्हीकल है, जिसके भीतर कंपनी ने पहले से ही ज्यादा से ज्यादा स्पेस दिया है। इस MPV में कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का नए BS6 मानक वाला इंजन प्रयोग किया है। जो कि 162bhp की पावर जेनरेट करता है। दिलीप छाबडि़या देश के मशहूर कार डिजाइनर हैं, इनकी कंपनी DC Design ने इस कार के इंटीरियर को मॉडिफाई किया है। इसकी कुछ तस्वीरें कंपनी ने सोशल मीडिया पर साझा की है।
Mercedes Benz V-class के ओरिजनल सीट्स की जगह पर इसमें रेक्लाइनर का प्रयोग किया गया है। केबिन के भीतर चार सीट्स, सेंटर टेबल और इस टेबल के नीचे ही AC वेंट्स भी दिए गए हैं। इसके रूफ में बड़े लाइट्स लगाए गए हैं जो कि केबिन के भीतर पर्याप्त मात्रा में लाइट्स प्रदान करते हैं। चमकदार व्हाइट कलर के सीट्स पर डायमंड स्टिचिंग दी गई है। इन रेक्लाइनर्स को आर्म रेस्ट में लगे हुए पैनल से कंट्रोल किया जाता है।
इसके अलावा विंडो को वुडेन पैनल से कवर किया गया है। इसके रूफ में बड़े लाइट के साथ ही रिडिंग लाइट्स का भी बखूबी प्रयोग किया गया है। आरामदेह सीट्स और स्पेसियश केबिन यात्रा को और भी बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं सेंटर टेबल के पास छोटा सा फ्रीज भी दिया गया है। हालांकि जो तस्वीरें साझा की गई हैं उनमें कहीं स्क्रीन नहीं दिख रहा है।

DC Design अपने मॉडिफिकेशन से कारों को लग्जरी रूप देने के लिए मशहूर है। हाल ही में कंपनी ने माधुरी दीक्षित की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को भी मॉडिफाई किया था। ऋतिक रोशन के पास और भी कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें S-class, S650, Rolls Royce Ghost और Porsche की कारें शामिल हैं।