भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में एक प्रमुख नाम बन चुकी कोमाकी इलेक्ट्रिक अब अपना नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने डीटी 3000 नाम दिया है।
कोमाकी इस स्कूटर को 25 मार्च 2022 के दिन लॉन्च करेगी और लॉन्च तुरंत बाद इस स्कटूर को कोमाकी डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा।
कोमाकी इलेक्ट्रिक इससे पहले भी अपने दो हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है जिसमें पहला स्कूटर कोमाकी वेनिस और कोमाकी रेंजर है जिनकी सफलता के बाद ही कंपनी ने इस डीटी 3000 को लॉन्च करने का फैसला किया है।
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर में कंपनी ने 62 V, 52 AH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 3000 वाट पावर वाली मोटर दी जाएगी जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।
कंपनी के दावे के मुताबिक ये डीटी 3000 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 180 से 200 किलोमीटर की रेंज देगा जिसके साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।
युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस डीटी 3000 स्कूटर को तीन आकर्षक रंगो में लॉन्च करने का फैसला किया है।
इसके फीचर्स की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ऐप आधारित फीचर्स के अलावा एंटी थेफ्ट अलार्म, फाइंड माइ व्हीकल जैसे फीचर्स को दे सकती है।
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ने डीटी 3000 हाई स्पीड स्कूटर के लॉन्च से कहा कि ‘ग्राहकों से मिली जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद हम डीटी 3000 स्कूटर को लॉन्च कर रहे हैं जो ग्राहकों के दिलों को जीतेगा।
(यह भी पढ़ें– Bajaj Platina को खरीदने के लिए 60 नहीं बस खर्च करने होंगे 15 से 25 हजार, पढ़ें क्या है ऑफर)
कंपनी इस डीटी 3000 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च करने वाली है।
(यह भी पढ़ें– Hero Glamour: खरीदना चाहते हैं ये बाइक तो यहां जानें फाइनेंस प्लान से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल)
लेकिन ये कीमत केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी मिलने के बाद काफी कम हो सकती है।
बताते चलें कि कंपनी ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को लॉन्च किया था जिसे कोमाकी रेंजर नाम दिया गया है।
जिसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे हाइटेक फीचर्स को दिया गया है।