डीजल गाड़ियां सस्ती और किफायती होती हैं। ऐसे में आप अगर कम बजट में डीजल गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो इन गाड़ियों के बारे में जानकारी लेना आपके लिए काफी मुफीद हो सकता है।

मारुति सुजूकी सियाज डीजल एसएचवीएस
यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ एसएचवीएस हाईब्रीड वेरिएंट में भी आएगी। इसके एसएचवीएस डीजस वेरिएंट की कीमत 7.73 लाख से 9.54 लाख रुपये (ऐक्स शोरूम, दिल्ली) की है। इसकी एवरेज (क्लेम्ड) 28.09 kmpl की है। यह वेरिएंट 1.3 लीटर के DDiS इंजिन में आता है। वहीं गाड़ी में 5 स्पीड ट्रांस्मिशन का मैनुअल गेयकबॉक्स है।

फॉर्ड फियागो और फॉर्ड एस्पायर
कंपनी की तरफ से इन दोनों ही गाड़ियों का एवरेज 25.83 kmpl होने का दावा किया गया है। इसके अलावा दोनों ही गाड़ियों में 1.5 litre TDCi डीजल इंजिन और 5 स्पीड ट्रांस्मिशन मैनुअल गेयकबॉक्स है।

मारुति सुजूकी सेलेरियो
कंपनी ने सेलेरियो की एवरेज 27.63 kmpl होने का दावा किया है। इसमें 793 cc DDiS डीजल इंजिन है। गाड़ी की कीमत 4.81 लाख से 5.90 लाख रुपये (ऐक्स शोरूम, दिल्ली) के बीच में है। वहीं इसका ट्रांस्मिशन भी 5 स्पीड मैनुअल में आता है।

हॉन्डा जैज
हॉन्डा जैज 2015 में लॉन्च हुई थी। अब इसका डीजल वेरिएंट भी आ गया है जिसकी कीमत 7.11 लाख से 9.09 लाख रुपये (ऐक्स शोरूम, दिल्ली) के बीच में है। इसकी क्लेम्ड फ्यूल एफिशेंसी 27.3 kmpl है। जैज का इंजिन 1.5 लीटर i-DTEC, 4 सिलेंडर का डीजल इंजिन है। वहीं इसका ट्रांस्मिशन 6 स्पीड (मैनुअल) का है। वहीं जैज में ऑडियो, वीडियो, नेविगेशन टच स्क्रीन और मैजिक सीट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

टाटा टियागो
टाटा ने यह गाड़ी 2016 में लॉन्च की थी। इसकी कीमत (ऐक्स शोरूम, दिल्ली) 3.94 लाख रुपये से 5.71 लाख रुपये के बीच में है। इसका इंजिन 1.05 रेवोटॉर्क डीजल इंजिन है। टाटा टियागो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन में आती है। वहीं कंपनी ने इसकी फ्यूल एफिशेंसी 27.28 kmpl होने का दावा किया गया है।