देश में कार सेक्टर के एमपीवी सेगमेंट में किया इंडिया जल्द ही अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है जिसका कोड नेम KY है लेकिन कंपनी ने भारत में इस एमपीवी को नाम Kia Carens के नाम से रजिस्टर किया है।
किआ की इस एमपीवी के लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में लोगों के पास विकल्प बढ़ जाएंगे जो फिल्हाल चुनिंदा ही हैं जिसमें इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति अर्टिगा से होना तय माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एमपीवी को एकदम लेटेस्ट एसपी 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है जिस पर किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को तैयार किया गया है।
इस कार के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एमपीवी को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च करने वाली है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर और दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो इंजन होगा।
इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर क्षमता वाला 4 सिलेंडर से लैस नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 113 बीएचपी की पावर और 244 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर क्षमता वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है। किआ की इस एमपीवी के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एमपीवी में एक पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, ड्युल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, कीप लेन असिस्ट, एबीएस, ईबीडी और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कंपनी ने अभी इस एमपीवी की कीमत और लॉन्च की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन फीचर्स की डिटेल और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला, टोयोटा इनोवा, मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो के साथ होना तय माना जा रहा है।