Kia Sonet Petrol and Diesel Mileage: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors भारतीय बाजार में अपने तीसरे वाहन के तौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को लांच करने जा रही है। बीते दिनों कंपनी ने इस एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर भारत से किया है, इस एसयूवी को अगले महीने बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है। लेकिन लांच से पहले ही इस एसयूवी की माइलेज का खुलासा हो गया है।

नई Kia Sonet को दो पेट्रोल और दो डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी इसके पेट्रोल वर्जन को दो अलग अलग पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। इसके एक वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया जाएगा, जो कि 83 PS की दमदार पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

वहीं पेट्रोल के दूसरे वर्जन में कंपनी 1 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर रही है। जो कि 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावां डीजल इंजन को भी दो अलग अलग ट्यून में पेश करेगी। इसमें एक वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है जो कि 100 PS की दमदार पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

कितना देती है: Kia Sonet का 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है वो तकरीबन 18.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल का मैनुअल 18.2 किलोमीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.3 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसके अलावां इसका डीजल इंजन 24.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी। अपने सेग्मेंट में यह एसयूवी सीधे तौर पर Hyunda Venue को ही टक्कर देती नजर आ रही है।

कंपनी ने नई Kia Sonet की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है, इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्मय से भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी इस एसयूवी को 7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है।