Kia Sonet Launching Date : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने बीते वर्ष भारत में सेल्टॉस को लॉन्च किया था। जिसके बाद अब कंपनी अपनी नई एसयूवी सोनेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के भारत में अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, कंपनी ने इस कार को इस साल के शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान भी पेश किया था।

इससे पहले किआ मोटर्स भारत में इस कार को आगामी त्योहारी सीजन के करीब लॉन्च करने की तैयारी में थी। इस कार के प्रोडक्शन वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी में कंपनी एलॉय व्हील, बॉडी कलर डोर हैंडल, यूनिक डिजाइन के टेल लाइट्स और ब्लैक गार्निश पेंट स्कीम का प्रयोग किया है। वहीं इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने LED टेल लाइट का प्रयोग किया है जो कि सेंटर में लगे “KIA” के लोगो से होते हुए पूरे पिछले पैनल को कवर करता है।

फीचर्स की बात करें तो नई Kia Sonet में कंपनी Bose के ऑडियो सिस्टम सहित 10.25 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है। इस साइज का सिस्टम आम तौर पर फुल साइज एसयूवी में देखने को मिलता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में आने के बाद घोषणा की थी कि वो हर 6 महीने पर बाजार में अपने नए मॉडल को लांच करेगी। लेकिन मौजूदा कोरोना वायरस के संकट के चलते कंपनी के इस प्लान में कुछ देरी हुई है।

फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है, कि कंपनी इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू कर सकती है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Brezza और Hyundai Venue जैसी एसयूवी को टक्कर देगी।