Kia Sonet SUV Auto Expo 2020: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने इस Auto Expo में अपने वाहनों के विशाल रेंज को पेश किया। कंपनी ने बीते कल बाजार में अपनी नई एमपीवी Kia Carnival को लांच किया। इसके साथ ही कंपनी अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में भी दस्तक देने जा रही है। एशिया के इस सबसे बड़े मोटर शो में कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet कॉन्सेप्ट को पेश किया है।

फिलहाल, कंपनी ने Kia Sonet के कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया है, जानकारी के अनुसार जल्द ही कंपनी इसे भारतीय बाजार में बिक्री के लिए पेश करेगी। इस सब 4 मीटर एसयूवी को कंपनी इस साल अगस्त तक बाजार में लांच कर सकती है। कंपनी ने इस एसयूवी को बेहद ही मसक्यूलर और आकर्षक डिजाइन दिया है। इसमें फ्रंट में कंपनी ने स्टायलिश LED हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया है।

ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी में उसी इंजन का प्रयोग कर सकती है जो कि Hyundai Venue में देखने को मिली था। बता दें कि, किया मोटर्स मूल रूप से हुंडई की ही सहयोगी कंपनी है। इस एसयूवी में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड और 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। खबर है कि इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है।

इसके अलावा इसके प्रोडक्शन वर्जन में कंपनी Seltos के डिजाइन प्लेटफॉर्म का भी उपयोग कर सकती है। इस एसयूवी में कंपनी प्रीमियम फीचर्स को शामिल करेगी, जैसे कि UVO कनेक्टिविटी, इनबिल्ट सिमकार्ड, 10.25 इंच का ट्च स्क्रीन और Bose का साउंड सिस्टम इस एसयूवी में दिया जा सकता है। इतना ही नहीं इस एसयूवी में आपको LED हेडलैंप और टेल लैंप के अलावा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

हालांकि लांच से पहले Kia Sonet की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 7 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है। बाजार में लांच होने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Brezza और Hyundai Venue जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगी।