दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors की पहली कार Seltos को भारत में खूब पसंद किया गया। जिसके बाद अब कंपनी Seltos की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी ने देश भर के डीलरों को कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में सूचित कर दिया है। वर्तमान में किआ सेल्टॉस की कीमत 9.69 लाख रुपये से 16.99 लाख (एक्स-शोरुम) के बीच रखी गई है। बता दें, लांच होते ही यह एसयूवी अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही है, जिसकी नवंबर महीने में करीब 14,005 यूनिट्स की बिक्री की है।
सेल्टॉस की कीमतों में बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। यानी 31 दिसंबर 2019 से पहले जो ग्राहक इस कार को बुक करा चुके हैं या कराने वाले हैं उन पर बढ़ी कीमतों का कोई असर नहीं होगा। कंपनी ने इस कार की अब तक 80,000 से अधिक यूनिट की बुकिंग हासिल कर ली है। Kia Seltos में कंपनी ने कमाल के फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बॉस का साउंड सिस्टम, हैड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा Seltos के टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। Seltos का प्रोडेक्शन वर्तमान में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और कोरिया के ग्वांगजू में किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसमें हुंडई कोना के समान 64 kwH का बैटरी पैक मिल सकता है, जो 204hp की पावर देगा। और अगर रेंज की बात की जाए तो इस कार को सिंगल चार्ज में करीब 400 किमी की रेंज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रिक सेल्टोस को शुरुआत में बिक्री के लिए मुख्य रूप से एशियाई बाजारों में उतारा जाएगा। जिसके बाद इसके भारत में आने की संभावना है। फिलहाल kia Motors की तरफ से इस ग्रीन एसयूवी को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।