Kia Seltos Sales in December: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने बीते साल 2019 में अपनी नई एसयूवी Seltos से भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत की थी। इस एसयूवी को कंपनी ने महज 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया था। बाजार में आने के बाद से ही इस एसयूवी ने धूम मचा दी थी, जिसके बूते कंपनी देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग वाहन निर्माताओं की सूची में भी जगह पा सकी थी। लेकिन बीता दिसंबर महीना कंपनी के लिए बिक्री के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा, कंपनी ने दिसंबर महीने में Seltos के महज 4,645 यूनिट्स की ही बिक्री की है।
बीते दिसंबर महीने में इस एसयूवी की डिमांड अचानक से कम हो गई। वहीं पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने Seltos के 14,005 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा अक्टूबर 2019 में कंपनी ने 12,854 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की डिमांड अचानक से घटी है। हालांकि बीता दिसंबर महीना मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसे कंपनियों के लिए बेहतर रहा है।
Kia Seltos बाजार में तीन अलग अलग इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरली एस्पायर्ड इंजन भी शामिल है। ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो कि 140hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस 6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।
सबसे सुरक्षित एसयूवी: बीते दिनों Seltos का ANCAP क्रैश टेस्ट भी किया गया था। जिसमें इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। यानी की सुरक्षा के हर मायने में ये एसयूवी अव्वल रही है। वहीं इसमें कई बेहतरी फीचर्स को भी शमिल किया गया है। इस एसयूवी में आपको 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
बढ़ेगी कीमत: इस समय मौजूदा मॉडल भारतीय बाजार में 9.69 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। लेकिन इस महीने कंपनी इस एसयूवी की कीमत में इजाफा कर सकती है। हालांकि दाम में कितनी बढ़ोत्तरी होगी, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, ये साल Seltos के लिए कितना बेहतर साबित होता है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपने दूसरे मॉडलों को भी पेश करेगी।