किआ मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सेल्टोस को भारत में 2019 में लॉन्च किया था जिसके बाद इस एसयूवी को काफी सफलता मिली है। इस सफलता को देखते हुए कंपनी इस एसयूवी का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने किआ सेल्टोस के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हाल ही में इस एसयूवी की टेस्टिंग के दौरान की कुछ इमेज लीक हुई हैं। जिसे देखकर माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2022 के मिड में लॉन्च कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। कार के हैडलैंप से लेकर बोनस और फ्रंट ग्रिल तक में कंपनी ने डिजाइन को लेकर अपडेट किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस एसयूवी में कंपनी ने फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में अपडेट किया है जिसके साथ एकदम नए डिजाइन की एलईडी हैडलाइट्स, फ्रंट में नए डिजाइन वाला क्रोम ग्रिल लगाया जा रहा है।

किआ सेल्टोस के लीक इमेज में ये कार सिंगल कलर टोन के साथ दिखाई पड़ी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे डुअल टोन में लॉन्च कर सकती है।

इसके अलावा इस स्पॉट की गई एसयूवी के टायर्स सिंगल टोन वाले अलॉय व्हील थे लेकिन इससे पहले इससे पहले इस एसयूवी में डायमंड कट वाले 17 इंच के अलॉय व्हील स्पॉट किए गए थे। जिसे देखकर माना जा रहा है कि कंपनी इसमें अलॉय व्हील के दो विकल्प दे सकती है।

(यह भी पढ़ेंMahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)

स्पॉट की गई किआ सेल्टोस का एक बड़ा अपडेट ये है कि कंपनी इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ देने वाली है लेकिन ये पैनोरमिक सनरूफ इस एसयूवी के सभी मॉडल में मिलेगा या सिर्फ टॉप एंड मॉडल में इसका खुलासा लॉन्च पर ही होगा।

(यह भी पढ़ेंBest Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)

कार के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें एडीएएस तकनीक को जोड़ सकती है क्योंकि इससे पहले इस एसयूवी में रडार मॉडयूल को टेस्ट करते देखा गया था। साथ ही कंपनी कनेक्टिविटी के लिए कंपनी के ही यूवीओ प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ नए कनेक्टिविटी टूल्स को भी दे सकती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, ईएससी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर सीट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके इंजन में नया टर्बो डीजल इंजन पेश कर सकती है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।