Kia Seltos Electric: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors की पहली कार Seltos को भारत में खूब पसंद किया गया। जिसके बाद अब कंपनी ने Seltos के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम शूरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक Seltos EV को कई बार विदेश में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। कार के नाम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसका कोडनेम SP2 EV रखा गया है।
Seltos का प्रोडेक्शन वर्तमान में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और कोरिया के ग्वांगजू में किया जा रहा है। सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वर्जन में हुंडई कोना के समान 64 kwH का बैटरी पैक मिल सकता है, जो 204hp की पावर देगा। और अगर रेंज की बात की जाए तो इस कार को सिंगल चार्ज में करीब 400 किमी की रेंज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रिक सेल्टोस को शुरुआत में बिक्री के लिए मुख्य रूप से एशियाई बाजारों में उतारा जाएगा। जिसके बाद इसके भारत में आने की संभावना है। फिलहाल kia Motors की तरफ से इस ग्रीन एसयूवी को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
सेल्टॉस की लांचिंग पर कंपनी ने यह बात साफ कर दी थी कि वह अगले 3 साल तक लगातार हर 6 महीने अपना एक प्रोडेक्ट लॉन्च करेगी। और इसी वादे पर कंपनी काम करते हुए Kia अपने अगले प्रोडक्ट पर काम कर रही है, जिसका कंपनी ने कोड नेम QYi रखा है। हालांकि इस कार के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसका नाम Kia Sonet रखा जा सकता है।
Kia Sonet को फरवरी में होने वाले 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है, वहीं इसकी लांचिंग 2020 के अंत तक होने की संभावना है। यदि भारत में किआ इस कार को लॉन्च करती है तो इसके प्रतिद्वंदी Hyundai Venue, Maruti Brezza, Tata Nexon, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 होंगे। इसके अलावा 2020 में Kia Carnival को भी लॉन्च किया जा सकता है, इस एमपीवी को कंपनी 6, 7 और 8 सीटों के साथ भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

