Kia Seltos Electric Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने बीते साल भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच किया था। आकर्षक लुक और कम कीमत के चलते यह एसयूवी खासी लोकप्रिय हुई है और इसने बिक्री में नए कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। अब खबर है कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में Soul EV और Niro EV पहले से ही शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी 64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा इसमें 150 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

यह भी खबर है कि कंपनी Kia Seltos इलेक्ट्रिक को केवल एशियन मार्केट में ही पेश करेगी, जिसमें भारत, चीन और कंपनी का घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया शामिल होगा। ऐसी खबर थी कि कंपनी इस एसयूवी का उत्पादन कंपनी आगामी अगस्त महीने में शुरू कर सकती है। लेकिन मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें देरी हो सकती है क्योंकि दुनिया भर में कई देश लॉक डाउन में चल रहे हैं और ऑटो सेक्टर इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

भारतीय बाजार में मौजूदा Kia Seltos को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा यह एसयूवी 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9.89 लाख रुपये से लेकर 17.34 लाख रुपये के बीच है।