Kia Seltos Electric: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने बीते वर्ष Seltos से भारत में एंट्री की थी। जिसके बाद से ही इस कार को भारतीय बाजार में खूब लोकप्रियता हासिल हुई है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दौर में सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक अवतार को लेकर लंबे समय से अनुमान लगाया जा रहा था। फिलहाल इस बात की पुष्टि हो चुकी है, कि कंपनी इलेक्ट्रिक सेल्टॉस पर काम कर रही है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सेल्टॉस ईवी कंपनी की आने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। अगर इस कार को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो यह कंपनी के लिए बाजार की हिट कार साबित हो सकती है। इस कार को सबसे पहले चीन के बाजार में पेश किया जाएगा। जिसे चीनी मार्केट में नेक्स्ट-जेन KX3 ईवी नाम दिया जाएगा। बता दें, चीन में पहले से ही किआ की KX3 इलेक्ट्रिक कार मौजूद है, जो 45.2 किलोवॉट की लीथियम ऑयन बैटरी से लैस है।

चीन की यह किआ केएक्स3 ईवी सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार को कंपनी की लिस्ट में तो शामिल कर लिया गया है, लेकिन यह भारत में लॉन्च होगी या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में Soul EV और Niro EV पहले से ही शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है कि अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है, तो इसमें कंपनी 64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर सकती है जो सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। खबर है कि कंपनी Kia Seltos इलेक्ट्रिक को केवल एशियन मार्केट में ही पेश करेगी, जिसमें भारत, चीन और कंपनी का घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया शामिल होगा।  भारतीय बाजार में Kia Seltos की कीमत 9.89 लाख रुपये से लेकर 17.34 लाख रुपये के बीच रखी गई है।