दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में बीते वर्ष सेल्टॉस से एंट्री की थी। इस कार को लोग भारत में जमकर खरीद रहे हैं। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की पहली तिमाही के अंत तक कंपनी लगभग 20,000 गाड़ियां बुक कर चुकी है। यानी भारत के हजारों ग्राहक अपनी गाड़ियों के इंतजार में हैं। बता दें, कंपनी ने 2020 की पहली तिमाही में सेल्टोस की लगभग 32,000 यूनिट सेल की हैं।
सेल्टोस वर्तमान में देश में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 67.7% की बड़ी हिस्सेदारी के साथ बाजार में मौजूद है। हालांकि इस सेगमेंट में सेल्टॉस के बाद हुंडई क्रेटा 26.6% हिस्सेदारी के साथ मौजूद है। किआ सेल्टोस का निर्माण कंपनी के आंध्र प्रदेश अनंतपुर संयंत्र में किया जा रहा है। इस महीने की शुरुआत में यह बताया गया था कि किआ मोटर्स इंडिया ने आंध्र प्रदेश में अपने संयंत्रों के संचालन को अपनी स्वेच्छा से रोका है, हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहा था।
भारतीय बाजार में Kia Seltos पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा यह एसयूवी 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। वहीं कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू होकर 17.34 लाख रुपये तय की गई हैं।
किआ सेल्टॉस की बढ़ती मांग के कारण इस तरह की खबरें भी आ रही हैं, कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी 64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा इसमें 150 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया जा रहा है।