दक्षिण कोरियाई की कार निर्माता किआ मोटर्स ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी। जिसके बाद यह ब्रांड भारतीय ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गया। किआ मोटर्स का भारत में पहला प्रोडक्ट एक मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस थी। सेल्टोस की लांचिंग के 6 महीने बाद कंपनी ने अपनी एमपीवी किआ कार्निवल को लॉन्च किया था, जो बाजार में एक लक्जरी एमपीवी के रूप में लोगों को खूब पसंद आई। बता दें, आज भारत में यह ब्रांड इतना लोकप्रिय हो गया है कि देश में बिकने वाली प्रत्येक 10 कारों में से 1 किआ मोटर्स की होती है।
देखा जाए तो भारत में हर निर्माता के पास एक एसयूवी जो भारत में लोगों को पसंद आती है। भारत में सेल्टोस को लॉन्च हुए लगभग 8 महीने हो चुके हैं और कंपनी इसकी अब तक 81,716 यूनिट बेच चुकी है। यह किसी भी नई कंपनी के लिए एक बड़ी संख्या है। वहीं किआ कार्निवल एमपीवी की महज 2 महीनों में ही 3,187 युनिट बेची जा चुकी हैं। अपनी दोनों गाड़ियों के दम पर आज किआ मोटर्स भारतीय बाजार में चौथा सबसे बड़ा कार विक्रेता है। यानी भारत में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और हुंडई के बाद किआ की गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी जा रही हैं।
सेल्टोस की लोकप्रियता की बात करें तो इसके पीछे मुख्य इसकी कीमत है भारतीय बाजार में Kia Seltos को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा यह एसयूवी 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। वहीं कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू होकर 17.34 लाख रुपये तय की गई हैं।
इसी तरह कार्निवल को भी एक मूल्य सीमा में लॉन्च किया गया है, जिसकी फिलहाल कोई अन्य प्रतिद्वंदी नहीं है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की तुलना में यह अधिक शानदार और बड़ी है। देश में वर्तमान स्थिति ने ऑटोमोबाइल उद्योग को भी प्रभावित किया है, हालांकि कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार होने के बाद सेल की संख्या बढ़ने की संभावना है। बता दें, किआ इस साल एक्सपो में शोकेस किए गए सॉनेट कॉन्सेप्ट पर आधारित सब -4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी जल्द भारत में लॉन्च करेगी।
