Kia Picanto Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors की नई हैचबैक कार Kia Picanto के नए मॉडल से पर्दा उठ गया है। हालांकि यह मॉडल ग्लोबल मार्केट में साल 2017 से मौजूद है लेकिन अब कंपनी इसके थर्ड जेनरेशन को लांच करने की तैयारी में है। इंटरनेट पर इस नई कार की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, इस कार को कंपनी ने साल 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान भारतीय बाजार में पहली बार पेश किया था।
Kia Picanto के निर्माण में कंपनी ने हुंडई आई10 के ही प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया है। हालांकि साइज में यह भारतीय बाजार में मौजूद i10 Nios के मुकाबले थोड़ी छोटी है। तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि इसके डिजाइन में कंपनी ने मामूली बदलाव किया है। इसमें नए डिजाइन का हेडलैंप, टाइगर नोज ग्रिल, एयर इंटेक और फॉग लाइट्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस कार की डिजाइन पहले जैसी ही है।
हालांकि अभी इस कार को मैकेनिज्म और तकनीक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को उसी इंजन के साथ पेश करेगी जो कि ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद है। इस कार में कंपनी 1.0-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी जो कि 67hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा यह कार 1.25 लीटर की क्षमता का के 4 सिलिंडर युक्त इंजन के साथ भी पेश की जाएगी जो कि 83hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रासमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
Kia Picanto को कंपनी ने जब ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में पेश किया था, तब से ही इस कार को यहां के बाजार में लांच करने की चर्चा हो रही है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। फिलहाल यहां के बाजार में कंपनी अपनी एसयूवी Kia Seltos और आने वाली एसयूवी Kia Sonet पर फोकस कर रही है।