किआ मोटर्स ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी6 (Kia EV6) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट किआ ईवी 6 जीटी और दूसरा वेरिएंट किआ ईवी 6 जीटी लाइल है।

कंपनी के मुताबिक, भारत में लॉन्च होते ही इस कार को बंपर सक्सेस मिली है जिसमें कंपनी ने इस कार की सिर्फ 100 यूनिट को भारत में लाना है और इस कार की सभी 100 यूनिट लॉन्च से पहले बिक चुकी हैं।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग को देश के 12 शहरों में 15 डीलरशिप पर शुरू कर दिया है। कंपनी इस कार की डिलिवरी सितंबर 2022 से शुरू करेगी।

अगर आप भी जानना चाहते हैं इस कार को मिली सफलता के पीछे की वजह तो यहां जान सकते हैं इसकी ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल।

किआ ने इस इलेक्ट्रिक कार को सुपर कार के लुक वाला बनाया है जिसके एक स्लिम और शार्प डिजाइन दिया गया है। इस कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके बोनट को लंबा और फ्लैट बनाया गया है।

Kia EV 6 Battery and Power: किआ ईवी 6 की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 77.5kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है। यह बैटरी पैक 321 बीएचपी की पावर और 605 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Kia EV6 Driving Range: किआ ईवी 6 की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 528 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

Kia EV6 Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, के अलावा ऑल ब्लैक इंटीरियर का फीचर दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Kia EV6 Safety Features: किआ ईवी 6 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार को हाइटेक फीचर्स और लंबी रेंज के साथ काफी सुरक्षित भी बनाया है। इस कार में छह एयरबैग, लोड लिमिटर्स, सीट बेल्ट प्री टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड असिस्टेंस जैसे फीचर्स के साथ इस कार को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

Kia EV 6 Price: कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने भारत में इस कार को 59.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।

Kia EV6 Rivals: मार्केट में आने के बाद इस किआ ईवी 6 का मुकाबला, हुंडई कोना, हुंडई लोनिक 5 और वॉल्वो एक्ससी40 जैसी प्रीमियम कारों के साथ होना तय है।