भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कार लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स का नाम जुड़ने वाला है।

किआ मोटर्स भारत में अपनी छह इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है जिन्हें वो अपनी ग्रुप कंपनी हुंडई के साथ मिलकर तैयार करेगी। किआ मोटर्स इन छह इलेक्ट्रिक कारों को 2024 तक भारत में लॉन्च करेगी।

जिसमें किआ मोटर्स भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार किआ ईवी6 (KIA EV6) को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जिसे हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई किआ ईवी6 के डिजाइन और इंटीरियर की काफी हद तक जानकारी सामने आई है। इसे स्पॉट किए जाने के बाद इसके लॉन्च की खबरों में तेजी आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस किआ ईवी6 को जून 2022 में पेश कर सकती है।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई किआ ईवी 6 भारत में कंप्लीट बिल्ट अप यूनिट यानी सीबीयू के रूप में लॉन्च की जाएगी। मगर इसके डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और पावरट्रेन मौजूदा कार की तरह ही रहने वाले हैं जिसे कंपनी ने यूरोपीय बाजारों में उतारा है।

किआ ईवी6 के डिजाइन और आउटर लुक्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इसके फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल, सिक्वेंशियल डायनेमिक लाइट पैटर्न वाला हैडलैंप दिया है। इसके रियर साइड में कंपनी ने सेंट्रलाइज ब्लैक ग्लॉसी इंसर्ट के साथ रियर सी पिलर दिया जाएगा।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

मौजूदा किआ ईवी 6 की बैटरी पैक और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को दो पावरट्रेन के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला बैटरी पैक 58 KWH क्षमता वाला और दूसरा बैटरी पैक 77.4 KWH क्षमता वाला है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इस इलेक्ट्रिक कार के पहले बैटरी पैक की बात करें तो इसमें सिंगल मोटर दी जाएगी जो 170 बीएचपी की पावर जनरेट करती है और इसे डुएल मोटर सेटअप के साथ बनाया गया है।

किआ ईवी 6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का डुअल पैनोरमिक कनेक्टिविटी वाला डिस्प्ले, किआ कनेक्ट, वायरलेस फोन चार्जर, वाई फाई हॉटस्पॉट, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

इसके अलावा इसमें हाईवे ड्राइविंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, पार्किंग डिस्टेंस वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।