Kia Carnival : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपने दूसरे वाहन Kia Carnival एमपीवी को जल्द लॉन्च करेगी। Kia Carnival ग्लोबल मार्केट में 7 सीटर, 8 सीटर और 11 सीटर वैरिएंट में उपलब्ध है। वहीं भारत में लॉन्च होने वाले वैरिएंट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इसके लिए कुछ डीलर्स ने 51,000 हजार रुपये से बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है।

अब तक जहां इस कार को लेकर खबर भी कि इसे कंम्पलीट नॉक डाउन (CKD) रूट के तहत भारत लाया जाएगा। वहीं किआ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने इस एक्प्रेस ड्राइव से खास बातचीत के दौरान इस बात को साफ कर दिया है कि कार्निवल को पूरी तरह से भारत में बनाया जाएगा। यानी यह कार पूरी तरह मेड इन इंडिया होगी।

किआ Carnival भारत में लॉन्च होने के बाद एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी। हालांकि यह आकार में इनोवा क्रिस्टा से भी बड़ी है। इसके अलावा इसका एक्सटीरियर लुक और इंटीरियर स्पेस भी काफी बेहतर होने की उम्मीद है। बात करें डायमेंशन की तो इसकी लंबाई 5,115mm, चौड़ाई 1,985mm और उंचाई 1,740mm है। इसके अलावा इसमें 3,060mm का व्हीलबेस दिया गया है।

Kia Carnival में कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता वाले 4 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती ​है। जो कि 202hp की पावर 441Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। बता दें, ये एमपीवी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी बाजार में उपलब्ध होगी। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है।