Kia Carnival Top Selling premium car : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में पहली कार सेल्टॉस से एंट्री की थी, जिसे लोग जमकर खरीद रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में समाप्त हुए 2020 ऑटो एक्सपो में दूसरी कार के तौर पर Mpv Carnival को लॉन्च किया था। बता दें, फरवरी में किआ की दोनों गाड़ियों की कुल 15,644 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिसमें बीते महीने लॉन्च हुई कार्निवल को 1,620 ग्राहक मिले हैं, और यह आंकड़ा टोयोटा फॉर्च्यूनर से करीब 600 यूनिट ज्यादा है।

किआ कार्निवल को कंपनी ने तीन वैरिएंट Premium, Prestige और Limousine में लॉन्च किया है। जिसमें इसका बेस वैरिएंट Premium 7 और 8 सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ मिड स्पेक Prestige 8 और 9 सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ और टॉप स्पेक सिर्फ 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध है। कार्निवल भारत में ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और स्टील सिल्वर पेंट कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है।

फिलहाल यह कार मार्केट में सिंगल इंजन विकल्प 2.2 लीटर की क्षमता वाले VGT डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो कि BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 200 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड स्पोर्टमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। जो कि एमपीवी के फ्रंट व्हील को पॉवर प्रदान करता है। वहीं भारतीय बाजार में यह एमपीवी सीधे तौर पर Toyota Innova Crysta को टक्कर देती है। जिसे पछाड़कर कार्निवल सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम कार बन गई है।

Kia Carnival में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट, LED हेडलैंप, फॉग लैंप टेल लाइट्स,डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट, पावर्ड टेलगेट, स्लाइडिंग डोर, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल जोन और 10.1 इंच का इंटरटेंमेंट सिस्टम, 18 इंच के एलॉय व्हील को भी शामिल किया है। कीमत की बात करें तो किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 24.95 रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये रखी गई है। बता दें, Kia Carnival की फरवरी में 1,620 यूनिट, Toyota Fortuner की 1,510 यूनिट और Ford Endeavour की 555 यूनिट सेल की गई हैं।