अगर आपका परिवार बड़ा है और उस बड़े परिवार के लिए आप एक प्रीमियम एमपीवी तलाश रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सही विकल्प नहीं चुन सके हैं।
तो यहां जान सकते हैं कार सेक्टर के एमपीवी सेगमेंट की उन दो एमपीवी कारों की पूरी डिटेल जो स्पेस, फीचर्स, और डिजाइन के मामले में हैं एकदम प्रीमियम।
यहां तुलना के लिए हमारे पास है मारुति एक्सएल6 और किआ कैरेंस एमपीवी जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
Kia Carens: किआ केरेंस अपनी कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी है जिसे कंपनी ने फरवरी 2022 में लॉन्च किया है जिसके तीन ट्रिम्स बाजार में उतारे गए हैं।
इस एमपीवी के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1497 सीसी का इंजन दिया है जिसके तीन वेरिएंट मौजूद है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर का इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
किआ केरेंस के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, सेकेंड रॉ सीट के लिए वन टच फोल्टी फंक्शन, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये कार 16.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। किया केरेंस की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 16.99 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Maruti XL6: मारुति एक्सएल6 अपनी कंपनी की प्रीमियम एमपीवी है जिसे कंपनी ने दो ट्रिम्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
इस एमपीवी में 1462 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला है। इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एमपीवी 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। मारुति एक्सएल6 की शुरुआती कीमत 10.14 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 12.02 लाख रुपये हो जाती है।