Kia India ने भारत में मौजूद अपनी कारों के कुछ मॉडल्स की कीमतों में 50 हजार रुपये तक का इजाफा करने की घोषणा की है और बढ़ी हुई कीमतों को 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया जाएगा।
Kia India ने इन कारों की बढ़ाई कीमत
किआ इंडिया (Kia India) अपनी जिन कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है उसमें कंपनी की बेस्ट सेलिंग किआ सेल्टोस (Kia Seltos), किया सोनेट (Kia Sonet), किआ ईवी6 (Kia EV6), किआ कैरेंस (Kia Carens) और किआ कार्निवल (Kia Carnival) का नाम शामिल है। इन कारों की कीमत में होने वाली बढ़ोतरी इनके मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी।
Kia Price Hike का इन लोगों पर भी होगा असर
किआ इंडिया द्वारा बढ़ाई गई कीमत नए ग्राहकों के अलावा उन लोगों पर भी लागू होंगी जिन्होंने 31 दिसंबर तक अपनी किआ कार की बुकिंग कर दी है लेकिन उनको डिलीवरी नहीं मिली है।
Kia Cars Range में मौजूद कारों में कंपनी की किआ सेल्टोस (Kia Seltos) बेस्ट सेलिंग कार है। किआ कारों की बिक्री में किआ सेल्टोस का बिक्री करीब 70 प्रतिशत है। अब आप जान लीजिए कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टोस की कंप्लीट डिटेल।
Kia Seltos Price
किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 18.65 लाख रुपये तक जाती है।
Kia Seltos Variants
किआ इंडिया ने इस कार के दो ट्रिम मार्केट में उतारे हैं जिसमें पांच वेरिएंट का विकल्प मिलता है जो इस प्रकार हैं। Tech (HT) Line और GT Line
Kia Seltos Engine and Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
Kia Seltos Mileage
किआ इंडिया दावा करती है कि सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट से 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन पर 18 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।